22 मार्च से तीन दिनों तक जन्मोत्सव मनाएगा बिहार
मंगलवार यानि आज को बिहार अपनी स्थापना का 110वां जन्मोत्सव मनाएगा. 22 मार्च 1912 को बिहार (उड़ीसा व झारखंड समेत) अस्तित्व में आया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर इस बार भव्य अंदाज में तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह मनाया जा रहा है. कोरोना संकट के चलते दो साल बिहार दिवस समारोह बाधित हुआ.
जबकि 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा के चलते यह आयोजन बड़े पैमाने पर नहीं हुआ. शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री
विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने रविवार को मुख्य आयोजन स्थल गांधी मैदान स्थित प्रशासनिक भवन में पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया में बिहार दिवस बिहारीपन की पहचान बन चुका है.
बेगूसराय में बिहार दिवस के मौके पर प्रभात फेरी का हुआ आयोजन
बेगूसराय में बिहार दिवस के मौके पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन से प्रभात फेरी की शुरुआत की गई. जहां डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर समेत सभी वरिए अधिकारियों, समाजसेवियों के साथ सैकड़ों स्कूली बच्चे और युवाओं ने इस प्रभात फेरी में हिस्सा लिया. पुलिस लाइन से निकलकर प्रभात फेरी लोहिया नगर ओवरब्रिज होते हुए एनएच होते हुए कचहरी रोड होते हुए गांधी स्टेडियम पहुंच समाप्त हो गया.
सैकड़ों की संख्या में लोग प्रभातफेरी में हुए शामिल
अधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग इस प्रभातफेरी में शामिल हैं और बिहार के गानों के साथ सभी लोग प्रभात फेरी करते हुए गांधी स्टेडियम पहुंच यह प्रभात फेरी समाप्त हुआ. दीया अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जल जीवन हरियाली के थीम के साथ बिहार दिवस पुरे धुमधाम से मनाई जा रही है. बिहार दिवस प्रभात फेरी के आयोजन से इसकी शुरुआत की गई है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
वहीं दोपहर क्रिकेट मैच और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. जिले वासियों से अपील की कि जल जीवन हरियाली को लेकर जहां जल का संरक्षण करें वहीं हर तरफ पेड़ पौधे को लगाएं ताकि जो थीम है. जल जीवन हरियाली उसकी रक्षा हो सके.
गांधी मैदान में तीन दिवसीय भव्य समारोह बिहार दिवस का हुआ आयोजन
राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तीन दिवसीय भव्य समारोह बिहार दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. जल जीवन की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का आज बिहार के मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
3 सालों के बाद भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन
3 सालों के बाद भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे, खाने पीने से लेकर पढ़ने लिखने तक की वस्तुएं गांधी मैदान में मिलेंगी. इस वर्ष सबसे खास ड्रोन शो होगा, इसमें 500 ड्रोन एक साथ उड़ेंगे और बिहार गाथा को दिखाएंगे.
वीआईपी में शामिल हुईं रमई राम की बेटी, बोचहां सीट से होंगी उम्मीदवार