पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कर्नाटक जायेंगे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 20 मई को बेंगलुरु में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे, जबकि डीके शिवकुमार कर्नाटक सरकार में डिप्टी सीएम होंगे.
इसे देखें :29 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला
20 मई को नयी सरकार का शपथ ग्रहण होगा. बिहार में महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण में आने का न्योता मिला है.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव 20 मई को बेंगलुरु जाएंगे. जानकारी के अनुसार 20 मई को 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. 20 मई को सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम पद की, जबकि डीके शिवकुमार और अन्य मंत्री अपने पद की शपथ लेंगे.
इसे देखें :आईईडी की चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम बच्चे की हुई मौत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 को जायेंगे कर्नाटक
इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस की तरफ से बिहार में कई लोगों को न्योता भेजा गया है. जदयू और राजद के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की ओर से आये इस न्योते को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए जाएंगे.
इसे देखें :
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक साथ बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे.
CM नीतीश और तेजस्वी जाएंगे कर्नाटक, नई सरकार के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल