32.1 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

29 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला

रांची:गर्मी छुट्टी शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी चल रही है. कई ट्रेनों में नो रूम की स्थित है. इसे देखते हुए रेलवे ने धनबाद, गोमो, बोकारो, जसीडीह व आसनसोल से होकर चलने वाली 29 ट्रेनों में स्लीपर और एसी के अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है.

भीड़ को दखते हुए हावड़ा, सियालदह व रांची से होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भी एकस्ट्रा कोच लगाये जाऐंगे.

जिन ट्रेनों मे अतिरिक्‍त कोच जोड़े जाऐगे उनमे 12301 हावड़ा – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 मई को थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.12313 सियालदह – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 मई को थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा.

20839 रांची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 17 व 20 मई को थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लागाए जाऐंगे.

18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस में 17, 18, 21 व 22 को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लागाए जाऐंगे.18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस में 19 व 20 को एक अतिरिक्त स्लीपर व एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लागाए जाऐंगे.

12825 रांची- आनंद विहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 18 व 22 को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लागाए जाऐंगे. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 21 मई से सिमडेगा के बानो में भी रुकेगा.

वापसी में 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस का 23 मई से ठहराव शुरू होगा.

मालदा टाउन से जानेवाली ट्रेन देर रात 1:54 से 1:55 बजे तक और सूरत से चलने वाली ट्रेन दोपहर 3:36 से 3:37 तक बानो स्टेशन पर रुकेगी.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles