राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर जदयू में संशय बरकरार

पटना : राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर जदयू में संशय बरकरार- राजद ने

मीसा भारती और फैयाज अहमद की उम्मीदवारी तय कर दी है.

मगर अभी तक जेडीयू ने ये फैसला नहीं लिया है कि राज्यसभा की रेस में किसको टिकट मिलेगा.

राज्यसभा उम्मीदवारी के संशय के बीच जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की.

इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी उनके साथ थे.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वापसी के दौरान आरसीपी सिंह ने मीडिया से कोई बात नहीं की…

सही समय पर होगी उम्मीदवारों की घोषणा- अशोक चौधरी

वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि सही समय पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार हमारी संख्या कम है, इसलिए फैसला सोच-समझ कर लेना है. राजद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ए टू जेड वाली पार्टी आखिर क्यों एमवाई आकर अटक जाता है. वहीं आरसीपी सिंह के मामले पर बोलने से बचते हुए नजर आए.

जदयू साधारण कार्यकर्ताओं की पार्टी- अभिषेक झा

राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान को लेकर जदयू में अभी भी संशय बरकार है. ऐसे में ये सवाल बरकरार है कि क्या आरसीपी सिंह को जदयू एक बार फिर से राज्यसभा भेजेगी या नहीं. इसपर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सही समय पर सही फैसला लेंगे. अभी समय है. वहीं राजद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जदयू की तुलना इस पार्टी से नहीं कर सकते हैं. जदयू में एक साधारण कार्यकर्ताओं को भी सम्मान दिया जाता है, जैसे अनिल हेगड़े को पार्टी ने राज्यसभा भेजा. हमारी पार्टी आम लोगों को साथ लेकर चलते हैं.

राजद से मीसा भारती और फैयाज अहमद हैं उम्मीदवार

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना आते ही राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया गया है. लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है. मीसा भारती और फैयाज अहमद आज राज्यजसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

रिपोर्ट: शक्ति/प्रणव

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *