राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम की कर सकते हैं घोषणा
पटना : आज पटना पहुंचेंगे लालू प्रसाद यादव– बिहार में इनदिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से आज पटना आएंगे.
उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती भी साथ में रहेंगे.
लालू यादव 25 मई की शाम में इंडिगो की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे.
पटना आने के साथ ही लालू प्रसाद यादव राजद के कई नेताओं के मुलाकात करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं.
मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय
बताया जा रहा है कि मीसा भारती के बाद दूसरी सीट के लिए
रुस्तम खान की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत है. रुस्तम खान पूर्णिया की रहने वाले हैं और जमीन कारोबारी हैं. लालू प्रसाद के पटना आने के बाद राजद मंगलवार शाम तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती हैं. कहा जा रहा है कि राजद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के नाम पर भी विचार कर रही है.
31 मई है नामांकन की अंतिम तिथि
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है, इसलिए प्रत्याशी का फैसला सभी पार्टियों को जल्द करना होगा. यही वजह है कि पटना पहुंचने के बाद वह राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा सकती हैं. इससे पहले दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से शरद यादव ने मुलाकात की. शरद यादव सोमवार देर शाम उनसे मिलने पहुंचे थे.
मांझी ने शरद यादव को राज्यसभा भेजने की मांग की
बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद से मिलने के लिए पहुंचे शरद यादव ने उनसे राज्यसभा भेजे जाने की मांग की. शरद यादव ने अभी हाल ही में अपनी पार्टी का विलय राजद में किया है. शरद यादव को राज्यसभा भेजने की मांग लालू प्रसाद यादव से जीतनराम मांझी ने भी की थी. जीतनराम मांझी ने शरद यादव से मुलाकात के बाद उनसे यह मांग की थी.
बता दें कि विधायकों की संख्या के मुताबिक राजद के खाते में दो सीट आ सकती है. इसमें एक सीट पर मीसा भारती का नाम तय माना जा रहा है. वहीं दूसरी सीट शरद यादव, कपिल सिब्बल, बाबा सिद्दकी, अब्दुलबारी सिद्दकी और रुस्तम खान का नाम सामने आ रहा है.
रिपोर्ट: शक्ति