Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

हनुमान चालीसा को लेकर बिहार में गरमाई राजनीति, BJP विधायक के बयान को डिप्टी सीएम ने बताया पर्सनल

पटना : हनुमान चालीसा के पाठ पर अब बिहार में भी सियासत शुरू हो गयी है.

बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि

बिहार के कई जिलों में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते.

उन्होंने कहा कि किशनगंज, जोकीहाट, दरभंगा, बिस्फी, मधुबनी में आप हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते हैं.

यहां उतनी आजादी नहीं है. कश्मीर फाइल्स की तरह ही बिहार फाइल्स भी बन सकता है.

वहीं बीजेपी विधायक के बयान को बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने उनके बयान को पर्सनल बताया है.

उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा तो सब लोग पढ़ते हैं.

किसको पढ़ने की अनुमति नहीं है, हर मंदिर में रोजाना पढ़ा जाता है.

परिचर्चा में बोले हरिभूषण ठाकुर

देश के कई राज्यों में हनुमान चालीसा को लेकर मचे बवाल के बाद अब बिहार में भी इस मुद्दे पर राजनीति शूरू हो गई है. शनिवार को पटना में एक परिचर्चा आयोजित हुई. इसमें बिहार बीजेपी के कई नेताओं के साथ-साथ दिल्ली से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी शिरकत करने पहुंचे.

कार्यक्रम के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. जिस पर अब बिहार में बवाल मच गया है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की जो हालत है, वही हालत बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में हिंदुओं की है.

भाजपा ओबीसी मोर्चा की हुई प्रदेश स्तरीय बैठक

भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी कृष्णा गौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एवं मंत्री प्रमोद कुमार कार्यक्रम में उपस्थित थे.

संगठन में पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों को जोड़ना पार्टी का लक्ष्य

बैठक में ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी कृष्णा गौड़ ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरा करना है. आगे की कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा कर काम करना है. संगठन को मजबूत करने के लिए पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों को पार्टी से जोड़ना है. पूर्व की केंद्र सरकार ने ओबीसी समाज को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया. जबकि केंद्र सरकार के मंत्रीमंडल में 27 केंद्रीय मंत्री शामिल है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने में सभी मोर्चा आगे आए और संगठन में लोगों को जोड़े.

रिपोर्ट: शक्ति

सांसद नवनीत राणा और पति रवि को कोर्ट से झटका, 6 मई तक के लिए भेजा जेल

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe