प्रशांत किशोर ने की ‘जन सुराज ऑर्गेनाइजेशन’ की घोषणा
पटना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में अपनी नयी पार्टी बनाने की तैयारी कर रही है.
Highlights
उन्होंने एक ट्वीट किया है जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है.
प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज ऑर्गेनाइजेशन’ की घोषणा की है.
उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को
आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने 10 साल के रोलरकोस्टर की सवारी का नेतृत्व किया.
उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी डिसाइड के लिए यह जरूरी है.
मैं बिहार से इसकी शुरुआत करुंगा.
ट्वीट कर उन्होंने बताया कि मैं जनता के पास जाउंगा और
राजनीतिक पारी की शुरुआत बिहार से करूंगा. असली मालिकों तक जाने का वक्त आ गया है. यह जनसुराज दिलाने का समय है. अब मैं बिहार में काफी वक्त गुजारने वाला हूं. इस ट्वीट से उन्होंने इशारा किया है कि अब वे राजनीति में नयी पारी शुरुआत करने वाले है.
My quest to be a meaningful participant in democracy & help shape pro-people policy led to a 10yr rollercoaster ride!
As I turn the page, time to go to the Real Masters, THE PEOPLE,to better understand the issues & the path to “जन सुराज”-Peoples Good Governance
शुरुआत #बिहार से
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 2, 2022
चार मई को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि अभी तक लोग प्रशांत किशोर को चुनावी रणनीतिकार के रूप में जानते हैं, लेकिन अब प्रशांत किशोर खुद राजनीति में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. वे चार मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे. फिलहाल वे गैर राजनीतिक लोगों से 2 दिनों तक मुलाकात करेंगे.
बिहार की राजनीति में नहीं पड़ेगा कोई फर्क- राजद
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बिहार की राजनीति में एंट्री लेने पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लोगों को अधिकार है कि वह पार्टी बनाएं. यहां रोज पार्टिया बन रही है. प्रशांत किशोर की पहचान एक चुनावी रणनीतिकार के रूप में रही है. कई राज्यों में प्रशांत किशोर ने चुनावी पार्टियों के लिए रणनीति बनाया है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार में पार्टी बनाएंगे, लोगों के बीच जाएंगे, इसमें बुराई क्या है, लेकिन इससे फर्क क्या पड़ता है. बिहार की जनता को युवा नेतृत्व मिला है. तेजस्वी यादव ने जनता का प्यार और अपार समर्थन हासिल किया है. प्रशांत किशोर बिहार से शुरुआत कर रहे हैं, इससे आरजेडी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
रिपोर्ट: शक्ति