Monday, September 29, 2025

Latest News

Related Posts

रोहतास: 442 गांवों की बिजली होगी गुल, गर्मी में कैसे रहेगी जनता, जानिए क्या है मामला

रोहतास : रोहतास जिला के 442 गांवों की बिजली कट जायेगी. सासाराम विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 1 जून को कंपनी के सीएमडी महेंद्र कुमार ने पटना के विद्युत भवन में बैठक की थी. जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि बिजली उपभोक्ताओं से बिल वसूलने में पूरी तरह सख्ती बरती जाए. जिन-जिन गांवों से बिजली बिल भुगतान नहीं हुए हैं उन गांवों की बिजली काट दिए जाने का निर्देश है.

powe cut rohtas Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

224 करोड़ बिल बकाया

उन्होंने कहा कि रोहतास जिला के सासाराम ग्रामीण बिक्रमगंज तथा कोचस सबडीजन के प्राईवेट उपभोक्ताओं का बिजली काटने हेतु 442 गांवों को चिन्हित किया गया है. एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सासाराम प्रेम कुमार प्रवीण ने कहा कि प्राइवेट उपभोक्ताओं के 224 करोड़ बकाया है. जिसमें 442 गांव शामिल हैं. यह सभी गांव ग्रामीण सबडीजन सासाराम बिक्रमगंज कोचस के अंतर्गत आते हैं, जहां की बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर से ही बंद कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट: दयानंद

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe