अम्बा के झखरी से युवक गिरफ्तार, गांव के लोगों को संलिप्तता पर यकीन नहीं
औरंगाबाद : बीपीएससी पेपर लीक कांड का तार औरंगाबाद से भी जुड़ रहा है.
लीक कांड की जांच कर रही पटना से आई टीम ने कुटुम्बा प्रखंड के
झखरी गांव से सुधीर कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर ली गई है.
युवक पिछले सात-आठ माह से गांव पर ही रह रहा था.
इस बार की बीपीएससी परीक्षा में शामिल भी नहीं हुआ था.
हालांकि सरकारी सूत्रों का कहना है कि सुधीर की पेपर लीक में संलिप्तता है
और उसके खिलाफ साक्ष्य मिले हैं. वहीं सरकारी दावे के विपरीत झखरी गांव के लोगों को सुधीर की बीपीएससी पेपर लीक में संलिप्तता पर यकीन नहीं हो रहा है.
पटना में रहकर युवक ने की पढ़ाई
सुधीर के पिता राजदेव सिंह ने बताया कि उनका पुत्र पिछले छह-सात माह से गांव में ही रह रहा था. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से पटना में ही रहकर उसने पढ़ाई की है. वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई और कंपीटिशन की तैयारी करता था. गांव के लोगों को भी सुधीर के बीपीएससी पेपर लीक में शामिल होने पर यकीन नहीं है.
गांव वालों को नहीं हो रहा यकीन
गांव के राधेश्याम सिंह एवं गोपाल सिंह कहते है कि वे सुधीर को बचपन से लेकर आजतक देख रहे हैं. वह सीधा साधा लड़का है. वह किसी तरह का नशा तक नहीं करता है. वह जब भी गांव आता था तो गांव के सभी लोगों से मिलता जुलता था. सबसे घुल मिलकर बात करता था. वह नेक और होनहार लड़का है. वह लगातार कंपीटिशन परीक्षा दे रहा था. सफलता नहीं मिलने के बावजूद वह निराश नहीं हुआ, बल्कि फिर से तैयारी में लग जाता था. उन्हे एकदम यकीन नहीं है कि सुधीर इस तरह का भी काम कर सकता है.
रिपोर्ट: दीनानाथ