मुजफ्फरपुर: मॉल से निकल कहां गई लड़की

मुजफ्फरपुर : मॉल से निकल कहां गई लड़की- बीते एक हफ्ते से गायब

मॉल में काम करने वाली लड़की का अब तक पता नहीं चल पाया है.

पुलिस सीडीआर के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

बीते 5 वर्ष से उक्त लड़की मॉल में काम करती थी.

मुजफ्फरपुर शहर के कमरा मोहल्ला की शॉपिंग मॉल में काम करने वाली

एक युवती पिछले 7 दिनों से गायब है. वही कोई अनहोनी की आशंका से भी पूरा परिवार परेशान हैं. इस संबंध में लड़की की मां शबनम खातून ने नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है और नगर थाना पुलिस ने भी अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

छाता बाजार से गायब होने की आशंका

मिली हुई एक जानकारी के अनुसार कमरा मुहल्ला की रहने वाली नीशि प्रवीण पिछले 5 साल से सरैयागंज टावर स्थित एक शॉपिंग मॉल में काम करती थी. बीते 21 तारीख की रात 8ः00 बजे वह काम कर अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान छाता बाजार के पास से अचानक वह गायब हो गई. उसके बाद से लड़की का मोबाइल भी स्विच ऑफ है. परिवार वालों ने जब आसपास के इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो निशि का लास्ट फुटेज छाता बाजार के पास ही दिख रहा है. वहीं गायब लड़की के मां का कहना है कि काफी खोजबीन की गई लेकिन लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला.

रिपोर्ट: विशाल कुमार

Muzaffarpur News : जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा की ले ली जान

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 2 =