बिहार के Eco Tourism को मिलेगी नई पहचान। विभागीय मंत्री डॉ सुनील कुमार ने ‘जू एंबेसडर’ की शैक्षणिक यात्रा को दिखाई झंडी। सोशल मीडिया के जरिए बढ़ेगी इको टूरिज्म के प्रति जागरूकता। कैमूर और रोहतास के स्थलों की होगी शैक्षणिक यात्रा। बिहार पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का संयुक्त आयोजन
Highlights
पटना: बिहार के इको टूरिज्म (Eco Tourism) को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने “जू एंबेसडर” की शैक्षणिक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा कैमूर और रोहतास जिलों के इको टूरिज्म स्थलों पर होगी, जहां प्रतिभागी प्रकृति संरक्षण और पर्यटन के विभिन्न पहलुओं को समझेंगे।
यह दो दिवसीय कार्यक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और बीपीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। शैक्षणिक यात्रा को ग्रीन सिग्नल दिखाते हुए मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि “यह यात्रा न केवल बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक होगी बल्कि इससे बिहार के इकोटूरिज्म स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि हमारा राज्य पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
जू एंबेसडर फैलाएंगे जागरूकता
गौरतलब है कि “जू एंबेसडर” की शैक्षणिक यात्रा में शामिल बच्चे अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इको टूरिज्म (Eco Tourism) और पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बिहार में बढ़ रहे इकोटूरिज्म स्थलों के प्रति जागरूकता फैलाना और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक से अधिक बताना है कि बिहार भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरा प्रदेश है। Eco Tourism
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके गुप्ता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंदर सिंह, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण निदेशक अभय कुमार, वन्यप्राणी अंचल पटना के वन संरक्षक सत्यजीत कुमार, बीपीसीएल की बिहार-झारखंड के एचआर मैनेजर नीतेश भारती समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – कानून तोड़ने वाले को तोड़ देगी Bihar Police, CM ने दी खुली छूट