बिहार के लाल आकाश दीप हुए टीम इंडिया में शामिल

रांची: बिहार के रहने वाले आकाशदीप कि भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री हो गई है। वह दीपक चाहर की स्थान पर खेलेंगे। अब तक दीपक चहर बंगाल की ओर क्रिकेट खेलते रहें हैं।

टीम इंडिया टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद अब वनडे सीरीज और इसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहा है।

बिहार के लाल आकाश दीप हुए टीम इंडिया में शामिल

हालांकि, टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज से बाहर हो गये है। चाहर ने फैमली मेडिकल इंमरजेंसी के कारण वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लिया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को खेलने की मंजूरी नहीं दी है। इस कारण यह वर्ल्ड कप का स्टार गेंदबाज दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने इस विषय में बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि चाहर ने अपने परिवार के मेडिकल इंमरजेंसी के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होने का निर्णय लिया है। उनकी जगह पर टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया है।

वनडे सीरीज के बाद, श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे, लेकिन वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होगें।

आकाश दीप बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खलते है। उन्होंने अब तक 25 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए, और 41 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमशः 90, 42, और 48 विकेट लिए हैं।

 

Share with family and friends: