50 हजार का इनामी बिजली पासवान गिरफ्तार, दर्जनों कांड में चल रहा था फरार

50 हजार का इनामी बिजली पासवान गिरफ्तार, दर्जनों कांड में चल रहा था फरार

गया : जिला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी बिजली पासवान को गिरफ्तार किया है। फरारी के दौरान भी बिजली पासवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। बिजली पासवान परैया थाना क्षेत्र के कमलदाह का रहने वाला है। पुलिस ने उसे मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के लोटन बिगहा से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है।

एसपी सिटी प्रेरणा कुमारी ने बताया कि पुलिस बीते कुछ माह से शातिर अपराधी बिजली पासवान की तलाश में जुटी थी। इस बीच जिला पुलिस की अनुशंसा पर सरकार ने 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी बिजली पासवान लोटन बिगहा के पास देखा गया है। इस पर पुलिस की विशेष टीम एक्टिव हुई और लोटन बिगहा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी देखें :

उन्होंने बताया कि बिजली पासवान लगातार वारदात को अंजाम देता चल रहा था। इसके खिलाफ लूट, हत्या, रंगदारी, छिनैती व गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिए जाने के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। उसने हाल ही में बोधगया सड़क मुख्य मार्ग पर गोलीमार कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसे गोली मारी थी उसकी मौत हो गई थी। उसमें बिजली पासवान मुख्य आरोपी था। एसपी सिटी ने बताया कि बिजली पासवान की गिरफ्तारी से जिले के अपराध में काफी हद तक गिरावट आएगी।

यह भी पढ़े : छात्र विक्की कुमार ने किया बड़ा काम, बनाया ऐसा बम जिससे आसानी से नहीं कर सकते डिफ्यूज

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: