Technological Development से ही भारत एक विकसित देश बनेगा -कुलपति मगध विवि

Technological Development

Technological Development

गया: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) गया क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गया के मानव भारती नेशनल स्कूल परिसर में शुक्रवार( 23 अगस्त ) को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के अवसर पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने चित्र प्रदर्शनी को छात्रों के लिए लाभदायक बताया और कहा कि आधुनिक युग तकनीक का युग है और तकनीकी विकास से ही भारत एक विकसित देश बनेगा। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर जोर दिया। चित्र प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा इसरो द्वारा निर्मित यान एवं अंतरिक्ष शोध सामग्री के मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया।

इस अवसर पर कुलपति द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार का विशेष संदेश भी धीरू सिन्हा द्वारा पढ़ा गया। संदेश के माध्यम से डॉ प्रेम कुमार द्वारा छात्र छात्राओं से अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि बढ़ाने का आह्वान किया गया।

मौके पर मगध विश्वविद्यालय के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज डॉ दीपक कुमार ने कहा कि भारत द्वारा चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव तक पहुंचना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और आशा है कि आगे भी ऐसी उपलब्धियां प्राप्त होंगी। वहीँ, गया कॉलेज गया के शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने भारत के चंद्रयान मिशन के बारे में जानकारी दी। मानव भारती नेशनल स्कूल के प्राचार्या डॉ नूतन सिंह ने विषय प्रवेश करते हुए राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की पृष्ठभूमि तथा संदर्भ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजय कुमार सिंह, अभिवावक रमेश कुमार सिंह, भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य विकास कुमार भी उपस्थित थे।

केंद्रीय संचार ब्यूरो,भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा फोटो प्रदर्शनी में लगभग 50 पैनलों के माध्यम से अनेक उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है जिसमें चंद्रयान – 3 मिशन की सफलता प्रमुख है, जिसकी पहली वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का यह पहला संस्करण मनाया जा रहा है। केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया के प्रभारी बुलंद इकबाल ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । आज आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अनोखी कुमारी व अनिकेत कुमार को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में भारत सरकार से संबद्ध जन चेतना लोक कल्याण समिति पटना के कलाकारों द्वारा लोकगीत, नृत्य व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्यालय की छात्राओं द्वारा मराठी व राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन अभिषेक कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया के प्रभारी बुलंद इकबाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मानव भारती नेशनल स्कूल के सभी शिक्षक, सीबीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा, दीपक कुमार, संतोष कुमार एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। फोटो प्रदर्शनी दिनांक 24 अगस्त को सुबह 09:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी। प्रवेश सभी के लिए निशुल्क है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  ‘हेलो CBI से बोल रहे हैं’ और लुट गए गया के चिकित्सक, भेज दिया….

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Technological Development Technological Development Technological Development Technological Development Technological Development

Technological Development

Share with family and friends: