गया: गया में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गया-बोधगया सड़क जाम कर दिया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर के समीप की है जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Highlights
घटना के बाद आक्रोशित हो कर लोगों ने गया-बोधगया सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। परिजनों ने बताया कि मृतक अनमोल काफी गरीब परिवार से आता है और शादी शुदा है। वह अपने परिवार का जीवन यापन करता था। परिजनों ने कम से कम पांच लाख रूपये मुआवजा की मांग की है। परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मुआवजा का आश्वासन देकर जाम को खत्म करवाया।
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Gaya में पुलिस ने मजदूरों की पिटाई की, महिला समेत कई घायल
Gaya Gaya
Gaya