बेगूसराय : बेगूसराय में शुक्रवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर संजात पथ के मल्लडीह की है.
बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के बचोली निवासी भुल्लू चौधरी के पुत्र बेगूसराय से बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. देर रात तक ग्रामीणों ने बिरपुर संजात पथ को जाम रखा. बाद में बीरपुर थाना अध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहुंचने के बाद किसी तरह जाम को हटाया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट: सुमित