बाघमारा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बाघमारा

बाघमारा. कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बाघमारा के अंगारपथरा ओपी थाना अंतर्गत सीआईएसएफ कैम्प के पास की है।

बाघमारा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

मृतक बाइक सवार मृतक की पहचान मोदीडीह निवासी 35 वर्षीय लालदेव ऋषि के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लकड़ी झारी को रखकर आवागमन को बाधित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कई थाने पुलिस की पहुंचीं। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

हालांकि घंटों जाम के बाद वार्ड 5 के पार्षद राजेन्द्र प्रसाद, स्थानीय नेता कृष्णा लाला, सोनी पासवान की पहल पर एक लाख मुआवजा के साथ पेंशन और इंश्योरेंस के पैसे का आश्वासन के बाद सड़क जाम खुला।

सूरजदेव मांझी की रिपोर्ट

Share with family and friends: