बाइक सवार मां-बेटी गिरकर गंभीर रूप से हुई घायल

सासाराम : सासाराम आरा पथ पर बैरी गांव के पास बाइक सवार मां-बेटी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रोहतास जिला के संझौली थाना इलाके का बताया गया है। जबकि घायल लीलावती देवी तथा पुत्री पुनीता कुमारी बिक्रमगंज के लक्ष्मणपुर की बताई गई है। घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि बाइक पर सवार होकर मां बेटी जाने के दौरान गिर पड़ी। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से बाइक पर सवार मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन संझौली में गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल गंभीर हालत में मां बेटी को सदर अस्पताल सासाराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है।

कार की टक्कर से 2 छात्रा गंभीर रूप से घायल

बिजली ऑफिस फजलगंज सासाराम के पास कार की टक्कर से दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल दोनों युवती सबीना परवीन जो नूरानगंज की रहने वाली बताई गई जबकि रानी परवीन मुगलपुरा की बताई गई है। घटना के बाद दोनों के परिजन में कोहराम मचा हुआ है। घटना रोहतास जिला के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के विद्युत कार्यालय फजलगंज के समीप की बताई गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों युवती सड़क पार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मारते हुए फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों तथा स्थानीय लोग की मदद से दोनों घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां निजी अस्पताल सासाराम में गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सासाराम नगर थाना के पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: