पूर्वी चंपारण: बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से है जहां एक व्यक्ति की लापरवाही की वजह से एक बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था लेकिन ट्रेन ड्राईवर की सुझबुझ से घटना टल गई। मामला पूर्वी चंपारण के रक्सौल नहर पर रेलवे गुमटी का है जहां एक बाइक सवार की वजह से मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल से हावड़ा जा रही मिथिला एक्सप्रेस के आने की सूचना पर रेलवे गुमटी को बंद कर दिया गया था। इस दौरान एक Bike सवार बगल से निकलने की कोशिश करने लगा और उसकी बाइक रेल पटरी पर अटक गई।
यह भी पढ़ें – Bihar Budget: साबित होगा मील का पत्थर या फिर साबित होगा झूठा? पढ़ें…
इसी दौरान ट्रेन पहुंच गई लेकिन बाइक सवार अपनी Bike रेलवे पटरी से नहीं हटा सका। ट्रेन जब काफी नजदीक आ गई तो युवक बाइक छोड़ कर भाग गया लेकिन इस बीच ट्रेन के ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोकी। ट्रेन जब तक रुकी तब तक ट्रेन बाइक को ठोकर मार चुकी थी और बाइक कुछ कदम तक घिसट भी गई। ट्रेन रुकने के बाद ट्रेन के ड्राईवर ने उतर कर Bike को पटरी से हटाया और रेलवे स्टेशन पर सूचना दे कर मामले की जानकारी दी। बाइक रेलवे पटरी से हटाने के बाद फिर ट्रेन आगे जाने के लिए रवाना हो सकी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- चुनौतियों को अवसर में बदलने का Budget, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट