बाघमारा: धनबाद पुलिस ने बीते दिन वासेपुर फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के 5 गुर्गों को दो अलग-अलग गोलीकांड मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद फिर एक बार प्रिंस खान के गुर्गे फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है. अपराधियों ने मेडिकल स्टोर में फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दी है.
मेडिकल स्टोर में फायरिंग – बाल-बाल बचे मेडिकल संचालक
पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी बाजार स्थित जीवन मेडिकल सर्विसेज में बुधवार देर शाम बाइक में सवार अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. घटना से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. फायरिंग में मेडिकल संचालक, ग्राहक बाल-बाल बच गया.
अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी अरविंद बिन्हा और पुटकी थाना की पुलिस जांच के लिए पहुंची. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. घटना से व्यव्सायी वर्ग में आक्रोश है. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. व्यव्सायियों ने डीएसपी को कहा कि गिरफ्तारी जल्द नहीं होने पर 48 घंटे बाद बन्दी करने की चेतावनी दी.
मेडिकल स्टोर में फायरिंग – घटनास्थल पर तीन खोखा बरामद
वहीं डीएसपी ने कहा कि फायरिंग करने की सूचना पर पहुंचे है. घटनास्थल पर तीन खोखा बरामद हुआ है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा व्यव्सायी को रंगदारी को लेकर धमकी दिया गया था. इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी
Highlights