पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने किया नामांकन

पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने किया नामांकन

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद व पटना साहिब संसदीय सीट से एनडीए के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने अभी थोड़ी देर पहले नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर और पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से नामांकन के बाद कहा कि जनता आशीर्वाद दें ताकि जैसे पिछली बार देश की सेवा किया आगे भी कंरू।

22Scope News

पटना साहिब के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने खुले मंच से कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि अटल बिहारी वाजपेयी के बाद कोई भी प्रधानमंत्री पटना में रोड शो नहीं किए हैं तो आप जरूर पटना आइए जनता आपको देखना चाहती है। उनसे हमने आग्रह किया था उसके बाद उनके सिस्टम से मुझे टेलीफोन आया और बताया गया की 12 तारीख को प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करेंगे।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने हमारा बात मान लिया तो हमने अपने शोभा यात्रा कार्यक्रम को छोटा कर दिया और पूरी ताकत प्रधानमंत्री के रोड शो में हम लोगों ने लगा दिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पटना की सड़को पर होंगे और दो ढाई घंटे पटना के सड़कों पर वह भ्रमण करेंगे। रवि शंकर ने पूरी जनता से अपिल किया कि आजादी के बाद देश में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करेगा। नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे और यह पहली बार ऐसा होगा तो आप लोग भारी संख्या में आकर मोदी का स्वागत करें।

पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने किया नामांकन –

आपको बता दें कि इससे पहले बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एनडीए नेताओं का महाजुटान देखने को मिला। एनडीए प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद नामांकन से पहले अपने घर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह बीजेपी कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यालय में नामांकन सह सभा का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और मंत्री मंगल पांडे सहित एनडीए के तमाम नेता इस कार्यक्रम में मौजूद हैं।

यह भी पढ़े : रविशंकर प्रसाद के नामांकन से पहले पार्टी दफ्तर में NDA नेताओं का महाजुटान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: