Friday, September 5, 2025

Related Posts

बीजेपी उम्मीदवार नीरा यादव ने किया कोडरमा में मतदान, जनता से की अपील

कोडरमा: बीजेपी उम्मीदवार नीरा यादव ने आज कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 239 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने ईवीएम को प्रमाणित किया और आम जनता से अपील की कि वे भी अपने वोट का प्रयोग करें। नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा के सुख, चैन और शांति के लिए यह मतदान जरूरी है। उन्होंने ईवीएम के प्रति अपनी आस्था जताते हुए कहा कि लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में भाग लेकर हम अपने क्षेत्र के बेहतर भविष्य की दिशा निर्धारित कर सकते हैं।

नीरा यादव ने कहा, “मैंने आज अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपना वोट डाला है, और सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे भी सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करें।”

चुनाव में मतदान को लेकर इमामगंज क्षेत्र में भी उत्साह देखने को मिला, जहां लोग सुबह से लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं। उपचुनाव को लेकर यहां लोगों का जोश साफ दिख रहा है, और मतदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। यह बदलाव क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान के प्रति बदलते हुए माहौल को दर्शाता है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe