MLC पद के लिए BJP के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

MLC पद के लिए BJP के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

पटना : बिहार विधान परिषद पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार मंगल पांडे, महोन लाल गुप्ता और अनामिका सिंह ने बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया। बिहार विधानमंडल में तीनों नेताओं ने नॉमिनेशन फाइल किया। नामांकन के दौरान विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार और मंत्री संतोष सुमन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, रेणु देवी, पूर्व मंत्री नितिन नवीन, अवधेश नारायण सिंह, जनक राम, अरुण सिन्हा, कुंदन सिंह, संजीव चौरसिया, संजय खंडेलिया, दानिश इकबाल सहित सहित कई नेता मौजदू रहे।

आपको बता दें कि राजद और वामदल के उम्मीदवारों ने आज ही नॉमिनेशन किया। वहीं कुल 11 पदों पर एमएलसी का चुनाव हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने विदेश जाने से पहले ही नॉमिनेशन कर दिया है। साथ ही जदयू के उम्मीदवार नीतीश के साथ नामांकन कर दिए थे। बिहार में विधान परिषद की रिक्त होने वाली 11 सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन भरने का सोमवार को आखिरी दिन है। 21 मार्च को इन सीटों के लिए मतदान होगा।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: