भाजपा ने तय किए विधानसभा प्रत्याशियों के नाम, एनडीए घटक दलों में सीट शेयरिंग पर भी बनी सहमति: हिमंता बिस्वा सरमा

भाजपा ने तय किए विधानसभा प्रत्याशियों के नाम, एनडीए घटक दलों में सीट शेयरिंग पर भी बनी सहमति: हिमंता बिस्वा सरमा

रांची: भाजपा के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि पार्टी ने लगभग सभी विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं, केवल कुछ सीटों पर पुनः विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है और मंगलवार सुबह एक और बैठक के बाद, संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। चुनाव की घोषणा के 48 घंटे के भीतर 98 फीसदी सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी।

हिमंता बिस्वा सरमा ने यह भी जानकारी दी कि एनडीए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का कार्य पूरा हो चुका है। आजसू को 9-11 सीटें दी जाएंगी और दो सीटें जदयू को प्रदान की जाएंगी। लोजपा (रामविलास) के साथ बातचीत के लिए चिराग पासवान 16 अक्टूबर को दिल्ली से आएंगे, तब उनसे सीटों पर चर्चा होगी।

मंईयां सम्मान योजना पर बोलते हुए हिमंता ने झामुमो पर निशाना साधा और कहा कि जब झामुमो 2500 रुपए दे सकता था, तो केवल 1000 रुपए देना उनकी मां-बहनों के साथ विश्वासघात है। भाजपा की गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए देने की योजना पर उन्होंने जोर दिया और हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के लोगों ने भाजपा की योजना पर अधिक भरोसा जताया।

Share with family and friends: