बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

रांची: प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला.

मुलाकात के बाद बाहर निकले बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को नववर्ष की दी शुभकामनाएं और वर्तमान राजनीतिक हालात पर नजर बनाए रखने का निवेदन किया है.
राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा कर रही है. अफरा तफरी के माहौल में विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया.

गांडेय में उपचुनाव कराना गैर संवैधानिकः राज्य में विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में गांडेय विधानसभा का चुनाव करना असंवैधानिक होगा.

सितंबर में आदर्श आचार संहिता लग जाएगा और दिसंबर में चुनाव होना है. ऐसे में गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव करना गैर संवैधानिक है.
उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को उनके द्वारा सियासी संकट को लेकर जो पत्र राज्यपाल के पास भेजा गया था उसका स्मरण कराया. क्योंकि राज्यपाल उस वक्त राज्य में नहीं थे.

Share with family and friends: