बीजेपी के पास सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है- मंत्री चंपई सोरेन

रांचीः धीरज साहू के यहां मिले कैश मामले पर बीजेपी ने सरकार से 500 करोड़ का हिसाब मांग रही है। इस मामले पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सवाल पूछने वाले को भी थोड़ी सी जानकारी रखनी चाहिए कि धीरज साहू एक बिजनेस मैन है।

बड़े कारोबारी है साहू परिवार

धीरज साहू और उसका परिवार शराब का बड़ा ब्यापारी है। उसका शराब का बिजनेस झारखंड,बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है।

इनकम टैक्स का छापा पूरे देश में हर जगह चलता है। अब इसको हम कैसे बताएंगे कि पैसा कहां से आया कैसे आया। हर व्यक्ति अपनी रोजी-रोटी के लिए कुछ ना कुछ काम करता ही है जैसे कोई खेती करता है, कोई व्यापार करके अपना रोजी-रोटी चलाता है।

बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है

बीजेपी हंगामा करने पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। इस मामले में जांच एजेंसियों की फिलहाल जांच चल रही है, तो फिर इस मामले पर हंगामा करने का क्या मतलब बनता है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला तो वैसे ही पूरी तरह साफ हो जाएगा। अभी तक कैश कांड को लेकर आयकर विभाग ने ऑफिसियली अनाउंस नहीं किया है। ये तो बस चर्चाएं हैं।

ये भी पढे़ं- जांच एजेंसियों की रिपोर्ट आने के बाद ही करनी चाहिए राजनीति-बन्ना गुप्ता 

बीजपी नेताओं के द्वारा सदन नहीं चलने देंगे मामले पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि उनका कुछ अलग मंशा है यह सरकार बड़ी ही पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। इसलिए उनको सरकार को घेरने के लिए मुद्दा ही नहीं मिल रहा है।

Share with family and friends: