cropped-logo-1.jpg

भूमिहार मतदाताओं को साधने में जुटी भाजपा

Patna-भूमिहार मतदाताओं को साधने- मोकामा विधान सभा उप चुनाव से पहले भूमिहार समाज को साधने की कवायद तेज हो गयी है. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकांत बाबू के जन्म दिन पर भाजपा के प्रधान चुनावी कार्यालय में डॉक्टर संजय जायसवाल ने श्रीकृष्ण बाबू की तस्वीर पर श्रधा सुमन अर्पित करते हुए बिहार की वर्तमान औद्योगिक बदहाली के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है. साथ ही बिहार में मोदी योगी मॉडल लाने की आवश्यकता बतायी है.

मोदी योगी मॉडल से बदलेगी बिहार की तस्वीर

डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि इसी मॉडल के सहारे बिहार की तस्वीर में बदलाव लाया जा सकता है. दूसरा कोई विकल्प हमारे पास नहीं है. मौके पर रालोसपा नेता सूरजभान सिंह ,नवादा सांसद चंदन सिंह समेत भाजपा के कई कद्दावर नेताओं ने भी भूमिहार समाज से भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन की मांग किया.

उन्हे दिल खोलकर मोकामा उपचुनाव में भाजपा का साथ देने का आग्रह किया.

मोकामा उपचुनाव-जदयू जिला महासचिव ने बदला पाला

Mokama-मोकामा विधान सभा उप चुनाव के बीच भाजपा ने जेडीयू को बड़ा झटका दिया है.

भाजपा ने जदयू के जिला महासचिव आकाश कुमार को अपने पाले कर लिया है.

आज ही आकाश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आकाश कुमार और

कई अन्य जेडीयू कार्यकताओं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है.

माथे पर हड़िया नहीं, सरकार की योजना लेकर जाइए-हेमंत

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles