लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका !

लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सभी पार्टियों के भीतर हलचल बढ़ गई है और नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का दौर भी शुरु हो गया है. इसी बीच हरियाणा में भी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हिसार से भाजपा के सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा का साथ छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

बृजेंद्र सिंह ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की और लिखा-  ‘मैंने मजबूर राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मुझे सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं.’

बता दें बृजेंद्र सिंह ने भाजपा से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे और कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

Share with family and friends: