मोतिहारी : देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी सदस्यता अभियान चला कर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा दो दिवसीय दौरे पर पूर्वी चंपारण पहुंचे जहां आज उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के राम सिंह छतौनी में सदस्यता अभियान चलाया। कार्यक्रम में बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।
साथ ही स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में आए बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी की सदस्यता लिया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बीजेपी पहले भी देश की सबसे बड़ी पार्टी रही है और आगे अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया कीर्तमान स्थापित करेगी। साथ ही आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र का जन्मदिन है। जिसके उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में सदस्य बनकर लोग नरेंद्र मोदी को गिफ्ट देंगे।
यह भी देखें :
केजरीवाल दोषी थे तभी तो 6 महीने जेल में रहे – बीएल शर्मा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोर्ट से जमानत मिलने के बाद एक बार फिर बीजेपी के नेता घेरने लगे हैं। बिहार के मोतिहारी पहुचे केंद्रीय खाद्द एवं उपभोक्ता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार प्रतिक्रिया दिया है। मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि केजरीवाल को ज्यादा जश्न मनाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वे दोषी थे तभी छह माह तक जेल के अंदर रहे हैं। ऐसा लगता है कि फिर दुबारा कोर्ट के निर्देश पर जेल जाएंगे। क्योंकि उन्हें क्लीन चीट नहीं मिला है। बीएल वर्मा दो दिवसीय दौरे पर मोतिहारी आए थे।
यह भी पढ़े : सदस्यता अभियान को लेकर दिलीप जायसवाल ने कई गाड़ियों को झंडी दिखाकर किया रवाना
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights