पटना : बिहार बीजेपी के नेता अभी थोड़ी देर पहले पटना के कोतवाली थाने का रूख किया है। जी हां पार्टी के प्रवक्ता दानिश इकबाल सहित कई प्रवक्ता कोतवाली थाना पहुंचे। सभी ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। कन्हैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किया था। इसी को लेकर बीजेपी के नेता ने कन्हैया कुमार पर आरोप लगाए हैं। बता दें कि पार्टी के लीगल सेल के नेता कोतवाली थाना पहुंचे।
Highlights
जो लोग खुद टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं वो क्या प्रधानमंत्री को गाली देंगे – दानिश इकबाल
कोतवाली थाना में कन्हैया कुमार कुमार के ऊपर एफआईआर किया गया है। इसी क्रम के बीजेपी के मीडिया इंचार्ज दानिश इकबाल ने News 22Scope से बात करते हुए कहा कि जो लोग खुद टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं वो क्या प्रधानमंत्री को गाली देंगे, क्या रष्ट्रवाद सिखाएंगे। आज इसी क्रम उनके ऊपर एफआईआर किया गया है। हमें उम्मीद है कि प्रशाशन उनपर खुद कार्रवाई करेगी और वैसे व्यक्ति को जेल में रहने का अधिकार है।
यह भी देखें :
मांझी पर दानिश ने कहा- सभी दल की अपनी-अपनी इच्छा है, सभी बैठकर कर लेंगे बात
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के 30 सीटों वाले बयान पर भी दानिश इकबाल ने कहा कि सभी दल की अपनी-अपनी इच्छा है लेकिन हमें उम्मीद है कि चुनाव से पहले सभी दलों में सहमति बन जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे वो चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, जदयू और बीजेपी हो सभी के बीच सफलतापूर्वक सीटों का बंटवारा हो जाएगा।
यह भी पढ़े : Patna: पलायन रोको यात्रा को पुलिस ने बल प्रयोग कर रोका, हिरासत में कन्हैया कुमार
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट