बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के लॉटरी ड्रॉ कूपन स्टॉल का भाजपा नेता हर्ष अजमेरा ने किया उद्घाटन

हजारीबाग. बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लॉटरी ड्रॉ का आयोजन किया गया है। इसके लिए बड़ा बाजार चौक पर स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल का उद्घाटन भाजपा नेता हर्ष अजमेरा के द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया। इस शुभ अवसर पर महासमिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अजमेरा का भव्य स्वागत किया। उन्हें फूलों का गुलदस्ता, माला पहनाकर एवं शॉल देकर अभिनंदन किया गया।

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के लॉटरी ड्रॉ कूपन स्टॉल का उद्घाटन

इस मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति का यह प्रयास सराहनीय है। यह महासमिति सालों से सिर्फ धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज के विकास और एकता को बढ़ावा देने के कार्यों में अग्रणी रही है। लॉटरी ड्रॉ कूपन स्टॉल एक ऐसा मंच है, जो न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगा, बल्कि लोगों के बीच परस्पर सहयोग और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करेगा। पूजा एक ऐसा आयोजन है, जो पूरे समाज को एकत्रित करता है और इसमें हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण होता है।

उन्होंने कहा कि इस लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से महासमिति को आयोजन के लिए जरूरी संसाधन प्राप्त होगा। उन्होंने आगे कहा आज की पीढ़ी को भी ऐसे आयोजनों से जुड़ने की आवश्यकता है। मैं इस पहल की सराहना करता हूं और महासमिति के सभी पदाधिकारियों को इसके सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि महासमिति हर साल दुर्गा पूजा को विशेष बनाने के लिए प्रयासरत रहती है और इस बार भी हमने पूरे उत्साह के साथ तैयारियां की हैं। उन्होंने आगे कहा, लॉटरी कूपन से प्राप्त राशि से पूजा के आयोजन में आर्थिक सहयोग मिलेगा और साथ ही समाज के हर वर्ग का इसमें सक्रिय योगदान होगा। हम सभी से निवेदन करते हैं कि इस प्रयास में हमारा साथ दें और इस पर्व को और भव्य बनाएं।

Share with family and friends: