पटना: PM नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कल बिहार आ रहे हैं। गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री राजधानी पटना में रोड शो करेंगे और BJP कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। वहीं दूसरे दिन रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां BJP नेता दिन रात एक कर तैयारी में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ BJP नेता मनीष कश्यप लोगों से अपील कर कर रहे हैं कि उनके कार्यक्रम में मत जाइये।
BJP नेता मनीष कश्यप ने कहा कि मोदी जब देश के अलग अलग राज्यों में सभा करते हैं तो उतना भीड़ नहीं होती है लेकिन सबसे अधिक भीड़ बिहार में होती है। स्थानीय नेता बसों में भर भर कर रूपये का लालच देकर लोगों को उनकी सभा में ले जाते हैं। भीड़ देख कर मोदी जी को लगता है कि बिहार में सब बढ़िया है। एक बार जब उनकी रैली में लोग नहीं जायेंगे तो फिर वे अपने नेताओं से पूछेंगे और तब उन्हें बिहार के लोगों की समस्याएँ पता चलेंगी।
यह भी पढ़ें – PM के रोड शो को लेकर पटना की सड़कें छावनी में तब्दील, इन सड़कों पर प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का आवागमन…
BJP नेता मनीष कश्यप ने कहा कि राजद जदयू के नेता किसी भी अधिकारी को जब फोन करते हैं तो अधिकारी एक पैर पर खड़ा हो कर उनका काम करते हैं लेकिन अगर भाजपा के नेता फोन करेंगे तो उनकी बात एक प्रखंड स्तर के अधिकारी भी नहीं सुनेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि बिक्रमगंज में मोदी जी की रैली में भीड़ बन कर मत जाइये। जो नेता बुलाने आयेंगे उनसे समाधान पूछिए, वे आपको लोग देंगे फिर भी मत जाइये।
जब एक रैली में लोग नहीं जायेंगे तो मोदी जी अपने नेता से पूछेंगे और तब उन्हें हकीकत पता चलेगा। जब तक प्रधानमंत्री को बिहार के विकास की हकीकत पता नहीं चलेगा तब तक बिहार का विकास बिल्कुल नहीं होगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रहने वालों की होगी कोरोना जांच…