नालंदा : संसद भवन के बाहर निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री करने के बाद यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका। दरअसल, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा सदन के बाहर देश का सर्वोच्च पद पर बैठे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री किया था और जिसका वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा बनाया गया था।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि देश के संसद भवन में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के विरुद्ध जो अमार्यादित टिपण्णी किया था। उसी के विरोध में आज भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा टीएमसी सांसद का पुतला दहन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से संसद के बर्खास्त की मांग की है।
विरेन्दर कुमार की रिपोर्ट