Doctor हत्याकांड के विरोध में बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया विरोध प्रदर्शन

Doctor

पटना: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का विरोध देश भर में हो रहा है। यह एक राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है और पुरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में भाजपा ने ममता बनर्जी का विरोध करते हुए पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन का नेतृत्व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ बी झा मृणाल ने की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या अपराधी ने कर दी। इसके बाद अब देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में आम आदमी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार मानवीय संवेदना और लोकतान्त्रिक मूल्यों का गला घोंट रही है।

उन्होंने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में लोगों को न्य जीवन देने वाले डॉक्टर के साथ ऐसा हो सकता है तो आम लोगों की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की।

बता दें कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आईएमए द्वारा घोषित 24 घंटे के हड़ताल को समर्थन की घोषणा की और कहा कि हमारी पूरी टीम हड़ताल को सफल बनाने में लगी हुई है। इस दौरान डॉ प्रवीण कुमार, डॉ पंकज सिंह, डॉ प्रियरंजन, डॉ बैद्यनाथ कुमार, डॉ अविनाश कुमार, डॉ भावना झा, डॉ बीरेन्द्र नाथ मौर्या, डॉ सोनाली श्रीवास्तव, डॉ नरेन्द्र यादव, डॉ श्याम पांडेय सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    नवादा Rotary Club का चुनाव, तीसरी बार राजेश्वर बने अध्यक्ष

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Doctor Doctor

Doctor

Share with family and friends: