Saturday, September 13, 2025

Related Posts

भाजपा विधायक पर युवती के अपहरण का आरोप, पत्नी पर भी कसा शिकंजा, मामला दर्ज

पटना सिटी : बड़ी खबर इस समय राजनीतिक गलियारे से निकल कर सामने आ रही है. भाजपा के दिग्गज विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी पर पटना की एक लड़की को अगवा करने का आरोप लगा है. पटना सिटी की अगमकुआं थाना में इनके खिलाफ अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ है.

अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ में रहने वाली महिला रेखा कुमारी पति ब्रजेश सिंह के द्वारा अगमकुआं थाना में एक आवेदन दिया गया है. जिसमें लोरिया के भाजपा विधायक और उनकी पत्नी चंचला बिहारी एवं उनके समर्थक राजीव सिंह पर उनकी बेटी को अपहरण कर लेने की पत्र में चर्चा है.

क्या है पूरा मामला

पीड़ित रेखा कुमारी ने आवेदन में लिखा है कि तीन दिन पहले मेरी 25 वर्षीय बेटी जो कॉमर्स कॉलेज परीक्षा देने के लिए गई थी. उसके बाद वो वापस नहीं लौटी. जब हमने बेटी के नम्बर पर सम्पर्क किया तो उसका मोबाइल बंद आने लगा. फिर उसके बाद एक नम्बर से मैसेज आता है कि उक्त नम्बर पर फोन किंजिये. जब उक्त नम्बर पर फोन किया गया तो भाजपा के विधायक विनय बिहारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में बात करता हूं, जब दोबारा बात हुई तो उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि तुमको जहां जाना है जाओ, मुझे कुछ नहीं होगा. मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाओगी. लड़की राजीव सिंह के पास है. जब राजीव सिंह के घर पर गया तब वहां से एक नम्बर दिया गया और कहा गया कि आप भाजपा विधायक और उनकी पत्नी से सम्पर्क करें.

पीड़ित लड़की की मां ने कहा कि मुझे इनलोगों के माध्यम से सही जानकारी नहीं दी जा रही है. इन तीनों ने मिलकर किसी षडयंत्र के तहत मेरी बेटी का अपहरण कर लिया है. पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस से मदद की मां

ग कर लड़की को मुक्त कराने की गुहार लगाई है. हालांकि इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारे में सनसनी मच गयी है.

रिपोर्ट : उमेश चौबे

डीजे बजाने से नहीं फैलता कोरोना, भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड हाईकोर्ट में दायर की याचिका

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe