बोकारो : पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर झारखंड सरकार के खिलाफ बुधवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा ने धरना दिया. बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का नेतृत्व भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर चंद प्रजापति ने किया.
उन्होंने कहा कि राजद, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि मेरी सरकार जैसे ही बनेगी 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ों को दी जाएगी, जबकि बीजेपी की सरकार ने एक आदेश निकाला था कि हर जिला में कितनी संख्या है उसका सर्वे करेंगे और उसके आधार पर आरक्षण लागू किया जाएगा. लेकिन जैसे ही सरकार बदली इस सर्वे को बंद कर दिया गया.
उन्होंने कांग्रेस पर भी ढोंग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब वे सरकार में हैं तो 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग किस से कर रहे हैं. खुद सरकार में रहते हुए इसे लागू क्यों नहीं करा पाते. राजद और कांग्रेस यह सब नाटक कर रहे हैं. जो जनता अब जान चुकी है. उन्होंने सरकार पर हो रही महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है.
रिपोर्ट : चुमन कुमार