‘भाजपा कार्यालय को खाली करवाकर आदिवासियों को सौंपा जाएगा’, विश्व आदिवासी दिवस पर बोले मंत्री इरफान अंसारी

आदिवासियों

जामताड़ा. भाजपा ने 18 वर्षों तक आदिवासियों को ठगने का काम किया है। यह राज्य आदिवासियों का है, बीजेपी को आदिवासियों को सम्मान देना पड़ेगा। मध्यप्रदेश के जिस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने का मामला आया था, उसी को झारखंड बुलाकर भाजपा ने यहां का प्रभारी बना दिया है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा की नजर में आदिवासियों की क्या अहमियत है। यह कहना था ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का। मौका था उनके आवास पर आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह का। उन्होंने कहा कि भाजपा के जुल्म से जामताड़ा जिला भी नहीं बचा है। रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में आदिवासी की जमीन पर कब्जा कर जबरन भाजपा का कार्यालय बना दिया गया है।

बता दें कि, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में सरकारी एवं गैर सरकारी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के आवास पर कार्यकर्ताओं की ओर से विश्व आदि दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आदिवासियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत पारंपरिक पगड़ी पहनाकर किया। इस दौरान आदिवासी महिलाओं के बीच मंत्री ने साड़ी का वितरण किया। वहीं आने वाले सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी उनके आवास पर की गई थी। इस दौरान प्रेस से बात करते हुए मंत्री इरफान ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया और आदिवासियों का शोषक बताया।

भाजपा कार्यालय को खाली करवाकर आदिवासियों को सौंपा जाएगा

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि आदिवासी की जमीन पर कब्जा कर पार्टी कार्यालय बनाने का उन्होंने विरोध किया था और उनके ऊपर भी मुकदमा बीजेपी की ओर से करवाया गया था। मंत्री इरफान अंसारी ने दावा किया कि उनकी सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है कि जल्द ही भाजपा के कब्जे से आदिवासी की जमीन को मुक्त कराकर उनको सुपुर्द कर दिया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने कई योजनाओं की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि जामताड़ा में करोड़ों की लागत से साइंस सिटी पार्क बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है। नारायणपुर प्रखंड में पॉलिटेक्निक कॉलेज, डिग्री कॉलेज की शुरुआत होने जा रही है। विधानसभा क्षेत्र की एक भी सड़क और पुल पुलिया नहीं बचेगा, सबका निर्माण होगा और विकास की झड़ी लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहरी और ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की सौगात जामताड़ा को दी जा रही है। मौके पर जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, पूर्व जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल, बुलू चक्रवर्ती, विनोद क्षत्री, बीरबल अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

जामताड़ा से अजीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: