पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी छह मार्च को बेतिया पहुंच रहे हैं। वहां पर वे कई बड़ी योजना की उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी दो मार्च को औरंगाबाद और बेगूसराय में कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। महागठबंधन के बाद अब बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी।
वहीं देश के गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। नौ मार्च को अमित शाह का भी बिहार दौरा है। अमित शाह पटना के पालीगंज में रैली करेंगे। इसके बाद शाह पटना साहिब, आरा, जहानाबाद में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
विवेक रंजन की रिपोर्ट




































