राज्य सरकार की कार्यशैली पर बीजेपी ने उठाया सवाल, कहा- झारखंड में हो रहा ‘बन्ना बांट’

रांची : राज्य सरकार की कार्यशैली पर बीजेपी ने उठाया सवाल, कहा- झारखंड में हो रहा बन्ना बांट- राज्य सरकार की

कार्यशैली पर बीजेपी ने सवाल उठाया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रदेश कार्यालय में

प्रेसवार्ता कर कहा कि इस सरकार की जो कार्यशैली है वो इससे पहले की सरकार में कभी नहीं देखा.

अब झारखंड में बन्ना बांट हो रहा है.

उन्होंने कहा कि माइंस मंत्री अपने नाम से पट्टा ले लेते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री अपने लोगों को प्रोत्साहन राशि दिलवाया.

बन्ना गुप्ता ने हिंदी डिक्सनरी में एक नया शब्द जुड़वाया बन्ना बांट.

इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री ने टीवी चैनलों में बातचीत की.

मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.

अगर गलत हुआ है तो इसकी जांच होनी चाहिए. लेकिन मैं दावे और दस्तावेज के साथ प्रूफ करेंगे कि किस तरह से उन्होंने खुद भी लाभ लिया है और अपने सहयोगियों को लाभ पहुंचाया है.

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जांच करवाएं और उन्हें मंत्री पद से हटाएं. साथ ही कोरोना के समय में कई गड़बड़ियां हुई है. उसकी भी जांच हाइकोर्ट के सीटिंग जज या केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा जांच करवाना चाहिए.

आयुष्मान योजना में हुआ बड़ा घोटाला

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आयुष्मान योजना में भी बड़ा घोटाला हुआ है. ये इसलिए कह रहे हैं कि 400 करोड़ फंड होने के बाद भी सही से लाभुकों को लाभ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता जिस पिछड़ी जाति की बात कर रहे हैं अगर वो खुद प्रोत्साहन राशि नहीं लेकर वो पिछड़े वर्ग के कर्मचारियों को देते तो उनका हिम्मत और हौसला बढ़ता. जिन्होंने अपने जानपर खेलकर लोगों की जान बचायी उन्हें कुछ नहीं मिला.

बीजेपी ने जेएमएम को घेरा

केंद्रीय मंत्री के झारखण्ड दौरे को लेकर जेएमएम के आपत्ति पर प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेएमएम ने जिस तरह से पंचायत चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को खत्म किया है इससे लोगों में आक्रोश है इसी डर से जेएमएम डर चुकी है ये कार्यक्रम पूरे देश स्तर पर चल रहा है, ये गलत आरोप है कि मंत्रियों के दौरे से चुनाव प्रभावित होगा.

रिपोर्ट : मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *