Ranchi : बोकारो विधायक श्वेता सिंह को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। भाजपा की पांच सदस्यीय प्रतिनिधि टीम ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए श्वेता सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : पैन कार्ड मामले में विधायक स्वेता सिंह की सफाई-विरोधी बस ख्याली पुलाव पका रहे हैं और…
Breaking : भाजपा ने दस्तावेजों के साथ विस्तृत शिकायत सौंपी
भाजपा का आरोप है कि श्वेता सिंह के नाम पर चार अलग-अलग वोटर आईडी और दो पैन कार्ड मौजूद हैं, जो चुनाव नियमों का उल्लंघन है। इस मामले को लेकर भाजपा ने दस्तावेजों के साथ विस्तृत शिकायत सौंपी है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : निरसा थाने का आदिवासियों ने कर दिया घेराव और करने लगे…
बीजेपी ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बताया
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व विधायक बिरंची नारायण, भाजपा प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य नेता शामिल थे। उन्होंने आयोग से मांग की कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और अगर आरोप सही पाए जाएं, तो श्वेता सिंह की विधायकी रद्द की जाए।
ये भी पढ़ें- Breaking : कल होगी झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
भाजपा ने इस मामले को लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बताया है और कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा फर्जी दस्तावेज रखना जनता के विश्वास के साथ धोखा है।
नीरज आर्या की रिपोर्ट–
Highlights