रांचीः भाजपा चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग पहुंच कर कल होने वाली उलगुलान रैली में हो रहे खुल्लम खुल्ला आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। इस प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव और न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा मौजूद थे।
आचार संहिता का उल्लंघन कर रही इंडी गठबंधन
इस रैली पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि जिस तरह इंडी गठबंधन के सहयोगी पार्टी ने झंडा बैनर का खुलेआम गाड़ियों और पोस्टरों /होर्डिंग में लगाया है वो आचार संहिता का उल्लंघन है। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति विरूपण एक्ट 1987 अभी रांची में प्रभावी है क्योंकि यहां पर अभी चुनाव अधिसूचना जारी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के बहनोई की भीषण सड़क हादसे में मौत, बहन ने……..
इस एक्ट के तहत कोई भी व्यक्ति किसी पार्टी का झंडा बैनर अपने घर या सार्वजनिक जगह पर नहीं लगा सकता है अगर अधिसूचना जारी होने के बाद ही व्यक्ति अपने घर और सार्वजनिक जगह पर झंडा बैनर को लगा सकते हैं।