जमशेदपुर : जमशेदपुर में संविधान दिवस पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने विशाल यात्रा निकाली. यात्रा जिला भाजपा कार्यालय से साकची अम्बेडकर चौक पहुंची, जहां सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान प्रदेश भाजपा के नेता अभय सिंह, जिला अध्यक्ष गुंजन यादव समेत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने बाबा साहेब के जयकारे लगाते हुए उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भाजपाइयों ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों के कारण ही आज पिछड़ी जाति के लोग समाज का प्रतिनिधित्व कर आगे बढ़ रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं. आज के दिन हम सभी बाबा साहेब के बताए आदर्शों पर चलने का प्रण लेते हैं.
रिपोर्ट : लाला जब़ी
भाषा को लेकर जिला स्तरीय सूची जारी करने पर बीजेपी का पलटवार, कहा- जनता को मूर्ख बना रही सरकार