रांची. भाजपा ने अपनी प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर को डिजिटल अरेस्ट करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर ज्ञापन दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने आशंका जताई कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते यह कार्य सरकार में शामिल पार्टियां करा सकती है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को डिजिटल अरेस्ट करने का आरोप
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुजूर के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया और कहा गया कि वो मुंबई पुलिस से बोल रहा है और ये भी बताया कि एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। साथ ही वाट्सअप कॉल से कॉल करके कुजूर को धमकी दी गयी। इस घटना से कुजूर मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गई है और बीमार हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता बढ़ गयी है और स्तर गिर गया है, उससे इस बात की पूरी संभावना है कि चुनाव में असर डालने के लिए ऐसा प्रयास किया गया है। मामले में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आरती कुजूर भी अरगोड़ा थाना प्राथमिकी दर्ज कराने गई थी, लेकिन बड़ा बाबू नहीं हैं, बोलकर थाना में आवेदन तो ले लिया गया, पर प्राप्ति रसीद नहीं दिया गया।