BJP ने एक बार फिर छेड़ा मंदिर का राग, सीतामढ़ी में मंदिर निर्माण के लिए…

NDAसरकार ने किया मां सीता की भूमि पुनौराधाम के विकास का संकल्प। जानकी मंदिर परिसर के लिए 50 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण। मंदिर-विरोधी राजद के सत्ता से हटते ही अयोध्या की तरह चमकेंगे सीतामढ़ी के भाग्य

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी राजद पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। एक बार फिर सुशील मोदी ने राजद पर हमला बोला और सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के निर्माण के बारे में एक अपडेट दी। उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ एनडीए की सरकार में संभव है। राजद तो हिंदू और मंदिर के विरोध में ही बोलती है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की वापसी के मात्र 45 दिन बाद मां सीता की जन्मभूमि सीतामढी के पुनौराधाम को विकसित करने के लिए 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का निर्णय सांस्कृतिक पुनर्जागरण और पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने की दृष्टि से बड़ा निर्णय है। मोदी ने कहा कि मंदिरों को गुलामी का प्रतीक बताने और अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने वाले राजद के सत्ता में रहते सीतामढ़ी का विकास बिल्कुल नहीं हो पाता।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और पूरे इंडी गठबंधन ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का बहिष्कार किया था। डिप्टी सीएम रहते तेजस्वी यादव ने यह कह कर राम-भक्तों की आस्था पर चोट की थी कि बीमार पड़ने पर कोई मंदिर नहीं जाता। मोदी ने कहा कि राम-विरोधियों के सत्ता से हटते ही पुनौराधाम के विकास के लिए 72 करोड़ 47 लाख रुपये खर्च करने की योजना को मंजूरी मिल गई। अब वहां अयोध्या की तरह भव्य सीता मंदिर बनेगा, सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं को स्तरीय बनाया जाएगा और इस धर्म स्थल को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। इससे उत्तर बिहार की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img