Koderma: 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस अवसर पर भाजपा की ओर से जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपरा, बलिदान और भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शो पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राज्य सरकार पर जमुआ विधायक का हमलाः
विधायक मंजू देवी ने झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और महागठबंधन खुद को आदिवासियों का हितैषी बताते हैं, लेकिन राज्य में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और प्रशासनिक लापरवाही को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।
उन्होंने गोड्डा की एक आदिवासी छात्रा की मौत का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों की बदहाल स्थिति सरकार की निष्क्रियता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों के सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई थीं, जिन्हें वर्तमान सरकार ने उपेक्षित कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज को दिलाया सम्मानः
झुमरी तलैया के शिव वाटिका में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जमुआ विधायक मंजू देवी ने जानकारी दी कि पार्टी इस दिन को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत कर पूरे देश में आदिवासी समाज को सम्मान दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
बिरसा मुंडा पूरे भारत के प्रेरणास्रोतः
मंजू देवी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल झारखंड के ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के प्रेरणास्रोत हैं। उनके साहस और संघर्ष ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव को मजबूत किया। भाजपा इसी भावना के साथ राज्यभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ताकि बिरसा मुंडा के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
राज्यभर में भाजपा के होनेवाले कार्यक्रमः
भाजपा की ओर से 15 नवंबर को जनजातीय बहुल इलाकों में संगोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, श्रद्धांजलि सभाओं और प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और युवा पीढ़ी में जनजातीय नायकों के प्रति गर्व की भावना जगाना है। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर बिरसा मुंडा की जयंती को एकता, साहस और गौरव के प्रतीक दिवस के रूप में मनाएंगे।
रिपोर्टः अमित कुमार
Highlights




































