तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर भाजपा ने निकाला विजय जुलुस

मेदिनीनगरः तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से उत्साहित पलामू भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं विजय जुलुस निकाला। यह जुलुस जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक की अगुवाई में स्थानीय गीता भवन से निकल कर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए छवमुहन चौक तक विजय जुलूस निकाला।

जुलुस में प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, विपिन बिहारी सिंह, परशुराम ओझा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद थे। खुशी का इजहार करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आनंद ने कहा कि सनातनियों की उपेक्षा कर तुष्टिकरण की जो राजनीती करेंगे उसको करारा जवाब देश की जनता जरूर देगी।

2024 में भी बीजेपी की प्रचंड विजय होगी

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। देश में हो रहे विकास एवं जन कल्याण के लिए किये जा रहे कार्य के बल पर भाजपा 2024 में भी राष्ट्रीय स्तर पर विजय होगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे।

ये भी पढ़ें- खगड़िया पहुंचे वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, कहा-चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा

भारत का डंका राजनीतिक आर्थिक सांस्कृतिक एवं अन्य क्षेत्र में दुनिया में बजाएंगे। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस मौके पर पटाखे छोड़े गए और लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img