14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी भाजपा, मौन जुलूस निकालकर विभाजन में मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

रिपोर्टः करमजीत सिंह जग्गी/ न्यूज 22स्कोप

रामगढ़ः 14 अगस्त को भाजपा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने वाली है. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय (रामगढ़) में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. वहीं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय प्रभारी सुदेश चंद्रवंशी भी बैठक में शामिल हुए. वरिष्ट पदाधिकारियों की उपस्थित में चंद्रवंशी ने कहा की केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार विभाजन के समय मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने, राष्ट्रीय झंडे के साथ मौन जुलूस निकालने सहित ऑडिटोरियम में विभाजन पर बनी डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित किया जाएगा. इन कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम जिला स्तर किया जाना तय हुआ है. जिसमें आमजनों की भी सहभागिता रहेगी.

संचालन के लिए पांच सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम की घोषणा

जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पांच सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम की घोषणा करते हुए कहा की विभाजन विभीषिका का दर्द कभी भुला नहीं जा सकता. क्योंकि ये त्रासदी मात्र एक महत्वकांक्षी व्यक्ति का सत्ता सुख भोगने के लिए पूरे देशवासियों पर थोपा गया. जो शर्मनाक था. महामंत्री प्रो. खिरोधर साहू ने कहा की कार्यक्रम को मात्र केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित नहीं बल्कि आज हर देशवासियों के दर्द आत्मसम्मान से जोड़कर देखा जाना चाहिए. क्योंकि मात्र एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा और आत्मशांति हेतु देश के दो टुकड़े किए गए थे. इस आवश्यक बैठक में महामंत्री छोटन सिंह, उपाध्यक्ष आनंद बेदिया, अखिलेश सिंह, मंत्री वसुध् तिवारी, दिलीप सिंह, मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, आईटी सेल प्रवीन सोनू,सोशल मीडिया संतोष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Share with family and friends: