सीतामढ़ी: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। वोटर अधिकार यात्रा के तहत वे सीतामढ़ी भी पहुंचेंगे। यात्रा के सीतामढ़ी पहुंचने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन किया और राहुल गांधी को सद्बुद्धि देने की ईश्वर से कामना की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी इन दिनों बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा कराये गए गहन मतदाता पुनरीक्षण पर गलत बयानबाजी कर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। उनके बयानों की वजह से बिहार की छवि खराब हो रही है।
यह भी पढ़ें – मामले की लीपापोती के लिए महिला दारोगा ले रही थी 12 हजार, पहुंची निगरानी की टीम और…
राहुल गांधी लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं। भगवान राहुल गांधी को सद्बुद्धि दें ताकि वे बिहार की छवि को खराब न कर सकें। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा कोर्ट कैंपस में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- खगड़िया में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा…
सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट


