धनबाद : धनबाद में उस वक्त दहशत फैल गई जब बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मौन धरना दिया जा रहा था. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुए घटना को लेकर भाजपा के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा के नीचे शांतिपूर्ण तरीके से मौन धरना दिया जा रहा था. इसी दौरान धरना स्थल पर एक युवक आया और उसने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के बारे में अपशब्द बोलना शुरु कर दिया और गाली देते हुए धरना स्थल का परिक्रमा करने लगा. पहले तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवक को रोका, लेकिन जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो कार्यकर्ताओं ने उसकी कुटाई कर दी. यहां तक मुर्गा बनवाया फिर भी जी नही माना तो थुक कर भी चटवाया. उसके बाद वन्दे मातरम और भारत माता की जय बुलवा कर जाने दिया. हालांकि उस मामले में स्थानीय सांसद अथवा विधायक ने कोई टिप्पणी नही की.
मीडिया से बात करते हुए पंजाब की घटना पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह और विधायक राज्य सिन्हा ने पंजाब सरकार और कांग्रेस को इस घटना के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होनें बस इतना ही कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के नीचे मौन धरना कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं ताकि कांग्रेस को सद्बुद्धि आए.
रिपोर्ट : राजकुमार