पेट्रोल पर छूट की घोषणा एक छलावा- बीजेपी

रांची : झारखंड की हेमंत सरकार के दो साल पूरा होेने पर सरकार ने ऐलान किया है कि वो प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की कटौती करेगी. हालांकि इस कटौती का फायदा सिर्फ दोपहिया वाहन चालकों को मिलेगा. इस पर झारखंड भाजपा ने तंज कसा है.

झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीपीएल धारकों के लिए दोपहिया वाहनों में 25 रुपए पेट्रोल की कमी करने की घोषणा मात्र छलावा है. उन्हें बताना चाहिए कि कितने बीपीएल धारकों के पास दो पहिया वाहन हैं, और यह जो 25 रुपए प्रति लीटर का लाभ मिलने की बात है उसकी प्रक्रिया भी इतनी जटिल बना दी गई है कि शायद ही उसका लाभुक फायदा उठा पाएं. अगर सरकार को कीमतें कम करनी थी तो सबके लिए कम करना था. डीजल के दारों में कमी सबसे बड़ी आवश्यकता थी ताकि ट्रांसपोर्टिंग में कमी आती और लोगों को राहत मिलता. लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.

हेमंत सरकार ने फिर पेश किया झूठ का पुलिंदा- दीपक प्रकाश

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार के दो साल होने पर कहा कि हेमंत सरकार ने झूठ का पुलिंदा फिर पेश किया है. करोड़ों रुपये वर्षगाँठ के जश्न पर सरकार ने खर्च करके जनता को फिर से गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि फिर से जनता के सामने झूठ का पुलिंदा परोसा गया है. यह सरकार मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने में माहिर है. झूठे वायदे और वायदों से मुकरना इस सरकार की नीयत और नीति में शामिल है. उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज संपदा की लूट, पंचायत स्तर तक फैले भ्रस्टाचार, सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं की जर्जर स्थिति पर सरकार निरुत्तर है. मौन साध कर बैठी है.

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को बड़ी राहत देने का एलान किया. राज्य सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने का एलान किया है. जानकारी के अनुसार, नए फैसले के तहत इसकी कीमतों में 25 रुपये की कमी की जाएगी. यह आदेश 26 जनवरी से लागू होगा.

दरअसल, झारखंड की हेमंत सरकार को आज यानी बुधवार को दो साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान झारखंड सरकार ने मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों के लिए पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की रियायत देने का एलान किया. इसका लाभ राज्य के बीपीएल कार्डधारक उठा सकेंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहें हैं. इसका बुरा असर गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है. एक गरीब व्यक्ति घर में मोटरसाइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के करण उसको चला नहीं पा रहा है. फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा है. इसलिए मैनें निर्णय लिया है कि वैसे राशन कार्ड धारी यदि अपने मोटर साइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भराते हैं, तो उन्हें 25 रू० प्रति लीटर की दर से हम राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे. एक गरीब परिवार प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल तक यह राशि प्राप्त कर सकता है.

न पेट्रोल की जरुरत और बिजली का संकट, बस पैडल मारो और करो खेती

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 9 =